बडनगर विधानसभा के चिरोला में राठौड़ परिवार द्वारा आयोजित श्रीकृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार व महायज्ञ कार्यक्रम में सम्मिलित होने व चारधाम मंदिर उज्जैन के बाल ब्रह्मचारी रामस्वरूप जी महाराज का सानिध्य मिला। पूज्य दाता हुकुम की स्मृति में आयोजित इस सफल कार्यक्रम की बड़े दादा महेंद्र सिंह जी व विजयराज सिंह जी को अनंत शुभकामनाएं।
#badnagar _बड़नगर #barnagar#badnagar#बडनगर#बड़नगर#barnagar